बिना लक्षण व संक्रमित कुख्यात कैदियों का जेल में होगा इलाज

सितारगंज में प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:50 PM (IST)
बिना लक्षण व संक्रमित कुख्यात कैदियों का जेल में होगा इलाज
बिना लक्षण व संक्रमित कुख्यात कैदियों का जेल में होगा इलाज

जागरण संवाददाता, सितारगंज : प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में जेल के कैदी भी बड़ी मात्रा आ रहे हैं। अब तक संक्रमित कैदियों को कोविड केयर सेंटरों में आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा था, लेकिन शनिवार को तीन कैदियों समेत चार के फरार होने के बाद प्रशासन ने अब जेल को ही कोविड-19 सेंटर में बदलने का फैसला लिया है। अब बिना लक्षण वाले व संक्रमित कुख्यात अपराधियों को जेल के बैरक में ही 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने जेल का मुआयना कर कैदियों के उपचार की व्यवस्था को जेल में ही व्यवस्थित कर दिया है।

सितारगंज स्थित सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटरों में आइसोलेट किए जाने पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को रुद्रपुर के जिला अस्पताल से तीन कैदियों समेत चार आरोपितों के फरार होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि सुरक्षा बिदुओं को ध्यान में रखते हुए बिना लक्षण वाले व कुख्यात अपराधियों के लिए जेल के अंदर ही मौजूद 6 बैरक को कैदियों के लिए तैयार कर दिया गया है। आर्य ने बताया कि कैदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जेल में ऑक्सीजन सिलेंडर, फेस मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, दवाइयां आदि की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही कैदियों की समय-समय पर जांच करने के लिए मेडिकल टीम की भी तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेल के अंदर 204 कैदी व बाहर कोविड सेंटरों में 120 कैदियों का इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी