प्रेमी युगल को साथ ले गई नोएडा पुलिस

जागरण संवाददाता किच्छा नोएडा पुलिस ने लालपुर में दबिश देकर प्रेमी युगल को पकड़ लिया। पु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:46 PM (IST)
प्रेमी युगल को साथ ले गई नोएडा पुलिस
प्रेमी युगल को साथ ले गई नोएडा पुलिस

जागरण संवाददाता, किच्छा : नोएडा पुलिस ने लालपुर में दबिश देकर प्रेमी युगल को पकड़ लिया। पुलिस दोनों को अपने साथ नोएडा ले गई। बताया जा रहा है दोनों पिछले 15 दिनों से लालपुर में किराये पर रह रहे थे। नोएडा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस को भी साथ नहीं लिया।

नोएडा से प्रेमी युगल भागकर यहां लालपुर आकर किराये का मकान लेकर रहने लगा। यहां आने के बाद दोनों कमरे से बाहर कम ही निकलते थे। उनका एक दोस्त भी साथ रह रहा था जो उन्हें बाजार से सामान लाकर दिया करता था। हालाकि प्रेमी युगल ने किराये पर कमरा लेते समय दोनों के पति-पत्नी होने के साक्ष्य की आइडी भी उपलब्ध कराई थी। बताया जाता है कि लड़का महाराष्ट्र का रहने वाला है। दोनों के वहां पर रहने की भनक किसी तरह नोएडा पुलिस को लग गई। जिस पर गुरुवार शाम पुलिस लालपुर पहुंची और दोनों को साथ ले जाने लगी तो युवती ने विरोध कर दिया। जिस पर वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया और आसपड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए। युवती ने जबरन ले जाने पर आत्महत्या की धमकी दी तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। नोएडा पुलिस ने दोनों के बालिग होने का हवाला देते हुए न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से साथ रहने के लिए विश्वास में लिया, उसके बाद युवती वहां से जाने को राजी हुई। इधर किच्छा पुलिस ने नोएडा पुलिस की कार्रवाई से अनभिज्ञता जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी