संस्कृत समूहगान में नोजगे ने प्रदेश में लहराया परचम

संवाद सहयोगी, खटीमा : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से हरिद्वार में आयोजित संस्कृत स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:24 PM (IST)
संस्कृत समूहगान में नोजगे ने प्रदेश में लहराया परचम
संस्कृत समूहगान में नोजगे ने प्रदेश में लहराया परचम

संवाद सहयोगी, खटीमा : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से हरिद्वार में आयोजित संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। विजेता टीम का स्कूल में स्वागत किया गया।

हरिद्वार में हुई प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जिलों के दर्जनों विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। संस्कृत समूहगान में नोजगे की टीम ने अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। टीम में प्रेरणा, राहुल सिंह बोरा, मयंक सिंह, सेजल लोहनी, मेघा जोशी, क्रि श गोयल, लक्ष्य ग्रोवर व प्रियांशु जोशी शामिल थे। टीम का निर्देशन संगीत शिक्षक गिरीश जोशी व प्रकाश भट्ट ने किया। स्कूल पहुंचने पर टीम व उनके निर्देशकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक सुरेंद्र कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, जगत मेहरा, हरिप्रिया कापड़ी, मधुमिता मुखर्जी, दीपा उपाध्याय, दीपा भट्ट, बालकृष्ण थापा, रोनित, जसप्रीत कौर, शानू बेग, अमनदीप कौर, रंजीता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी