एनसीसी कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर दिया स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, किच्छा : 78 बटालियन हल्द्वानी के एनसीसी कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर अभियान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:37 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर दिया स्वच्छता का संदेश
एनसीसी कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर दिया स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, किच्छा : 78 बटालियन हल्द्वानी के एनसीसी कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर अभियान चला स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालने के लिए प्रेरित किया। कहा स्वच्छता ही हमारी पहचान बने इसके लिए सबको मन में संकल्प लेना जरूरी है।

स्व. गिरिजेश गंगवार राजकीय इंटर कॉलेज बरा के एनसीसी यूनिट प्रभारी लेफ्टिनेंट राजीव कुमार पाठक के दिशा निर्देश में कैडेट्स ने रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया। पचास कैडेट्स ने इस अभियान में अपनी भागीदारी की। कैडेट्स के जोश को देख स्टेशन पर अपने गंतव्य पर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने भी सराहना करते हुए अपना सहयोग दिया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार गुप्ता, जगदीश प्रसाद, अनिल कुमार, सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी