सिडकुल में मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता रुद्रपुर सिडकुल कर्मी से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:29 AM (IST)
सिडकुल में मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
सिडकुल में मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: सिडकुल कर्मी से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लूट के आधा दर्जन मोबाइल भी बरामद किए। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से खटीमा पूरनापुर निवासी मंगल कुमार ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता है। वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। सोमवार रात 9 बजे वह ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी बीच सिडकुल क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान बाइक सवारों ने उससे मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में सिडकुल चौकी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली कि दुर्गा फाइबर फैक्ट्री के पास दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल कांस्टेबल हरि सिंह, किशोर फत्र्याल, अमित कुमार और अर्जुन सिंह के साथ दुर्गा फाइबर कंपनी के पास पहुंच गए। जहां पुलिस को देख दो युवक भागने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से छह मोबाइल बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम कपूरपुर, थाना मीरगंज, बरेली निवासी प्रताप पुत्र हरपाल और जहानाबाद, पीलीभीत निवासी लालता प्रसाद पुत्र बनवारी लाल बताया। बताया कि एक मोबाइल सोमवार रात को सिडकुल कर्मी से लूटा था। सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी