एनएच घोटाले की आरोपी प्रिया और सुधीर का जिला अस्पताल में मेडिकल

एचएच मुआवजा घोटाले में गिरफ्तार बिल्डर प्रिया शर्मा और सुधीर चावला से रात भर काशीपुर में हुई पूछताछ के बाद बुधवार को दोनों का जिला असपताल में मेडिकल परीक्षण किया गया।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 02:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 09:52 PM (IST)
एनएच घोटाले की आरोपी प्रिया और सुधीर का जिला अस्पताल में मेडिकल
एनएच घोटाले की आरोपी प्रिया और सुधीर का जिला अस्पताल में मेडिकल

रुद्रपुर, [जेएनएन]: एचएच मुआवजा घोटाले में गिरफ्तार बिल्डर प्रिया शर्मा और सुधीर चावला से रात भर काशीपुर में हुई पूछताछ के बाद बुधवार को दोनों का जिला असपताल में मेडिकल परीक्षण किया गया। 

प्रिया शर्मा एलाइड इन्फ्रा एंड अदर्स कंपनी की एमडी है, जबकि सुधीर चावला निदेशक हैं। आरोप है कि दोनों ने मुआवजा घोटाले में अहम भूमिका निभाई। घोटाले के आरोपी स्टांप बैंडर और बिचौलिये जीशान से उन्होंने उस जमीन की बिक्री के एवज में डेढ करोड़ रुपये लिए जो उनकी थी ही नहीं।

दस रुपये के स्टांप पर इस जमीन का एग्रीमेंट किया गया था। ऐसा काले धन को सफेद करने के लिए किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रिया शर्मा और सुधीर चावला पर केस दर्ज किया था। तभी से ये फरार चल रहे थे। इसके बाद एक-एक कर उनके खिलाफ पांच मुकदमें दर्ज हुए। 

इनमें चार मुकदमों में प्रिया के साथ ही सुधीर भी नामजद है। पुलिस को उनकी पिछले डेढ माह से तलाश थी, लेकिन वे हाथ नहीं आ रहे थे। इसी को लेकर 13 मार्च को प्रिया और 15 को सुधीर के घर की कुर्की की गई।

मंगलवार शाम उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात पुलिस उन्हें लेकर काशीपुर पहुंची। काशीपुर पर सीओ राजेश भटट ने तीन-चार घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों को मेडिकल के लिए जिला असपताल लाया गया। 

यह भी पढ़ें: एनएच घोटाला: फरार बिल्डर प्रिया और सुधीर चावला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुआवजा घोटाला: गिरफ्तारी के खौफ से खाते में जमा कराए एक करोड़

यह भी पढ़ें: एनएच मुआवजा घोटाला: रडार पर दो और पीसीएस अफसर

chat bot
आपका साथी