मेडिकल, शराब की दुकानें छोड़ बंद रहा पूरा बाजार

सीमांत में लॉकडाउन के चलते रविवार को मेडिकल व शराब की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:16 AM (IST)
मेडिकल, शराब की दुकानें छोड़ बंद रहा पूरा बाजार
मेडिकल, शराब की दुकानें छोड़ बंद रहा पूरा बाजार

संवाद सहयोगी, खटीमा: सीमांत में लॉकडाउन के चलते रविवार को मेडिकल व शराब की दुकानें छोड़ सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहीं। बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर भी आवाजाही ना के बराबर दिखी। जो लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए, उन्हें पुलिस ने घरों के अंदर भेज दिया। लॉकडाउन में लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं भी नहीं मिल सकीं। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। एसडीएम निर्मला बिष्ट, सीओ महेश बिंजोला, तहसीलदार युसूफ अली, एसएसआइ देवेंद्र गौरव पूरे दिन सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील करते रहे।

------------

15 हजार का वसूला अर्थदंड

चित्र परिचय-9केटीएमपी 2

खटीमा: लॉकडाउन के चलते पुलिस ने विभिन्न मार्गो पर बेवजह सड़कों पर घूमने के आरोप में करीब दो दर्जन वाहनों का एमवी एक्ट में चालान कर दिया। इसके अलावा 54 लोगों का बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन ना करने के आरोप में चालान किया है। एसएसआइ देवेंद्र गौरव ने बताया कि चेकिंग अभियान में करीब 15 हजार रुपये का अर्थदंड वसूल कर तीन वाहनों को सीज भी किया गया है।

chat bot
आपका साथी