पहले महिला की बनाई अश्‍लील क्‍िलपिंग, फिर ब्‍लैकमेल कर भगा ले गया, पढ़ें...

एक युवक ने पहले तो दो बच्‍चों की मां एक महिला की अश्‍लील क्‍िलपिंग बनाई और फिर ब्‍लैकमेल कर उसे अपने साथ भगा ले गया। महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की है।

By Thakur singh negi Edited By: Publish:Wed, 24 Feb 2016 10:43 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2016 04:37 PM (IST)
पहले महिला की बनाई अश्‍लील क्‍िलपिंग, फिर ब्‍लैकमेल कर भगा ले गया, पढ़ें...

रुद्रपुर। एक फैक्ट्री कर्मचारी ने पहले दो बच्चों की मां एक महिला की अश्लील वीडियो क्िलपिंग बनाई, फिर उसे ब्लैकमेल कर जबरन अपने साथ भगा ले गया। मामले में महिला के पति ने सीओ से शिकायत की है।
ट्रांजिट कैंप निवासी सुरजीत शर्मा ने सीओ बीएस चौहान को बताया कि 20 अक्टूबर को वह काम पर गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे थे। आरोप है कि इसी बीच पड़ोस में रहने वाला एक युवक जबरन उसके घर में घुस आया। उसने उसकी पत्नी को कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुराचार किया।
यही नहीं आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोप है कि इसकी शिकायत उसने ट्रांजिट कैंप थाने में की लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि पुलिस की कार्रवाई नहीं करने से आरोपी का हौंसला बढ़ गया और वह उसकी पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा। बताया कि युवक बीते रोज उसकी पत्नी को जबरदस्ती भगा ले गया है। सीओ चौहान ने संबंधित पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- युवती ने घर से छिपकर की शादी, फिर अपनी मां के साथ ही कर दी ऐसी हरक, पढ़ें...

chat bot
आपका साथी