ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

देर रात बगवाड़ा के पास ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। एक दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 27 Dec 2017 02:39 PM (IST) Updated:Wed, 27 Dec 2017 09:00 PM (IST)
ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

रुद्रपुर, [जेएनएन]: देर रात बगवाड़ा के पास ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। एक दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

जानकारी के अनुसार खेड़ा वार्ड संख्या पांच निवासी छोटेलाल (42) पुत्र नत्थूलाल यहां ड्राइवरी का काम करता था। मंगलवार की देर रात वह अपने साथी दरू किच्छा निवासी ओमप्रकाश पुत्र किशन लाल के साथ बाइक में किच्छा से रुद्रपुर की ओर आ रहा था। 

इस दौरान बगवाड़ा राधा स्वामी सत्संग भवन के पास 22 टायरा ट्राला मोड़ काट रहा था कि तेज गति से आ रहा बाइक सवार संतुलन खो बैठा। बाइक छोटेलाल चला रहा था। बाइक में ब्रेक मारते ही ओमप्रकाश छिटक गया। वहीं, ट्राले की चपेट में आने से छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। 

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में जेसीबी के खाई में गिरने से दो की मौत

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ हाइवे पर ट्रक खाई में गिरा, हेल्पर की मौत

यह भी पढ़ें: लोहाघाट में कार खाई में गिरी, दो की मौत; तीन घायल

chat bot
आपका साथी