नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए किया जागरूक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलक्ट्रेट में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। शिक्षकों और बालिकाओं ने सुंदर रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिया। स्वीप नोडल अधिकारी ने लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 05:23 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए किया जागरूक

जासं, रुद्रपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलक्ट्रेट में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। शिक्षकों और बालिकाओं ने सुंदर रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिया। स्वीप नोडल अधिकारी ने लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।

मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने कर्मचारियों सहित मौजूद लोगों को निर्भय और बिना प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हम सभी को 14 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सभी की जिम्मेवारी भी है। इसलिए सभी लोग बढ़-चढ़कर इस पर्व में हिस्सा लें। इस दौरान उन्होंने मतदाता शपथ पत्र में हस्ताक्षर भी किये। इसके बाद मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद छात्रों ने स्वीप के माध्यम से पपेट शो का प्रदर्शन किया। इधर, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, सीडीओ आशीष भटगांई, सीईओ रमेश चंद्र आर्य, उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, डा. गुंजन अमरोही, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, संदीप यादव, सचिन, महेंद्र सहित अन्य मौजूद थे।

वहीं, नानकमत्ता के केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यार्थियों ने आनलाइन स्लोगन व चित्रकला प्रतियोगिता में चित्र बनाकर लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। चित्रकला व स्लोगन की विद्यालय प्रबंधक कैलाश जोशी ने सराहना की। प्रधानाचार्य महेश जोशी ने कहा कि इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए। क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता, सतीश कुंवर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी