समग्र शिक्षा अभियान से चार जिलों के जुड़ेंगे मदरसे

मदरसे भी अब समग्र शिक्षा अभियान से जुड़ेंगे। खास बात यह है कि अभी राज्य के चार जिलों को यह सुविधा मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 06:27 PM (IST)
समग्र शिक्षा अभियान से चार जिलों के जुड़ेंगे मदरसे
समग्र शिक्षा अभियान से चार जिलों के जुड़ेंगे मदरसे

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मदरसे भी अब समग्र शिक्षा अभियान से जुड़ेंगे। खास बात यह है कि अभी उत्तराखंड के सिर्फ चार जिलों को इससे जोड़ने का प्रस्ताव है। मंजूरी मिली तो अब तक बदहाल चल रहे मदरसों का भी विकास होगा।

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड में मौजूदा समय में 297 मदरसे संचालित हैं। इनमें पढ़ने वालों की संख्या करीब 60 हजार है। इनमें से चार जिलों की योजनाओं को संचालित कराने का जिम्मा समग्र शिक्षा अभियान पर आ गया है। लंबे समय से जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इन्हें चला रहा था।

ऊधमसिंह नगर जिले के कुल 135 मदरसों की बेहतरी को कवायद शुरू हो गई है। इनमें अध्ययनरत करीब 15000 बच्चों को बेहतर तालीम मिल सकेगी। ऊधम¨सहनगर के साथ ही देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार को भी चयनित कर प्रस्ताव निदेशालय को भेजा गया है। इसके बाद केंद्र द्वारा इसकी स्वीकृति मिलेगी। स्वीकृति के बाद ही इन मदरसों को भी संचालित कराया जाएगा।

---

शिक्षण सामग्री का भेजा प्रस्ताव

शिक्षा विभाग देहरादून को यह प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द मदरसे भी समग्र शिक्षा अभियान के तहत जुड़ेंगे। इसके लिए कम्प्यूटर, कुर्सी, मेज के साथ ही भवनों के निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिली तो मदरसों की शिक्षा पटरी पर आ सकेगी।

---

वर्जन

अब सर्व शिक्षा अभियान के तहत ही मदरसे संचालित किए जाएंगे। इन मदरसों की पूरी डिटेल और बजट की प्रक्रिया सभी कुछ शिक्षा विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इसके बाद समग्र शिक्षा अभियान के तहत एमडीएम से लेकर फीस और अन्य सुविधाएं भी शिक्षा विभाग वहन करेगा।

-यशवंत ¨सह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, ऊधम¨सहनगर

chat bot
आपका साथी