नादेही चीनी मिल में दिखा गुलदार

संवाद सूत्र, जसपुर : पूरनपुर-राजपुर स्थित नादेही चीनी मिल के मैदान में रविवार को एक गुलदार दिखाइ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 08:00 PM (IST)
नादेही चीनी मिल में दिखा गुलदार
नादेही चीनी मिल में दिखा गुलदार

संवाद सूत्र, जसपुर : पूरनपुर-राजपुर स्थित नादेही चीनी मिल के मैदान में रविवार को एक गुलदार दिखाई दिया था। मिल कर्मियों ने इसकी जानकारी मिल प्रबंधक आरके सेठ को दी। सेठ की सूचना पर सोमवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने गुलदार होने की जगह का निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें गुलदार नहीं मिला। अलबत्त्ता वन कर्मियों ने मिल प्रबंधक को झाड़ियां कटवाने का मशवरा दिया है। झाड़ियां साफ होते ही गुलदार खुद ब खुद चला जाएगा, कहकर चले गए। जबकि सोमवार को भी गुलदार मिल की कॉलोनी तथा कैंपस में दिखाई दिया है। इससे मिल कर्मी व उनका परिवार दहशत में हैं। वहीं, कैंपस के किसी कर्मचारी ने सोमवार की सुबह गुलदार को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अन्य कर्मचारियों को दिखाने पर वह इसे यहां से बाहर करने की मांग करने लगे।

chat bot
आपका साथी