लायंस क्लब ने मदद के लिए आगे बढाए कदम

ख् कोविड क‌र्फ्यू के दौरान निर्धन वर्ग के लोगों की मदद करने को लेकर लायंस क्लब ने कदम बढा़ दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 12:04 AM (IST)
लायंस क्लब ने मदद के लिए आगे बढाए कदम
लायंस क्लब ने मदद के लिए आगे बढाए कदम

खटीमा: कोविड क‌र्फ्यू के दौरान निर्धन वर्ग के लोगों की मदद करने को लेकर लायंस क्लब ने भी कदम बढ़ाए है। इसी के तहत क्लब ने 50 कट्टे आटे के एसडीएम निर्मला बिष्ट को सौंपे। जिससे जरुरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंच सके।

कोरोना महामारी के दौरान हर कोई व्यक्ति जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूख से अपनी जान गवां न बैठे। गुरुवार को क्लब ने फूड फॉर हंगर के तहत 50 आटे के कट्टे तहसील पहुंचकर एसडीएम को सौंपे। संस्था के सचिव रवीश भटनागर ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि अन्नदान महादान के बराबर है। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पारुथी, रंजन अग्रवाल, अमरीक सिंह मल्ली, अंकित पांडे, बाबूराम अरोड़ा, अजय अग्रवाल, जीडी जोशी, सौरभ रैदानी आदि मौजूद वहीं रूद्रपुर में युवा पंजाबी महासभा कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार वालों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कलक्ट्रेट परिसर में संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा को कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों के लिए 50 राशन किट सौंपी। राशन किट में खाद्य सामग्री के अतिरिक्त मास्क, सैनिटाइजर व पीपीई किट्स आदि उपयोगी सामान भी मौजूद है। जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिडर भी पहुंचाए जा रहे हैं। इस मौके पर हिमांशु मिड्डा, सोनू खुराना, पंकज बांगा, यमन बब्बर, सीए अमित गंभीर, धीरज सुखीजा, कुणाल पुजारा, सचिन गंभीर, चिराग मुंजाल मौजूद थे।चित्र थे।

chat bot
आपका साथी