अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना

संवाद सहयोगी, बाजपुर : खनन, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कोसी नदी खनन क्षेत्र में छापाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 11:21 PM (IST)
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना

संवाद सहयोगी, बाजपुर : खनन, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कोसी नदी खनन क्षेत्र में छापामारी की। इस दौरान दो खेतों व एक स्टोन क्रशर पर 4471 घन मीटर अवैध खनन पकड़ा गया। खेत स्वामियों व स्टोन क्रशर पर 38 लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक क्रशर से उपखनिज की निकासी व आवक को रोकते हुए उसे सील कर दिया गया है। अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को भी सीज किया गया है।

मंगलवार को एसडीएम विवेक प्रकाश, खनन अधिकारी राजपाल लेघा, सीओ एमसी ¨बजोला के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने अनेक स्थानों पर छापामारी की। जिसमें महेंद्र कौर पत्नी सजवार ¨सह निवासी गजरौला के ग्राम गोबरा स्थित खसरा संख्या-307/1/1 खेत में 1284 घनमीटर अवैध खनन पकड़ा गया। जिस पर 9,06200 रुपये जुर्माना किया गया। फुमनराम पुत्र घाईराम निवासी ग्राम रजपुरा नंबर-दो के ग्राम गजरौला स्थित खसरा नंबर 311/2 खेत में 804 घनमीटर अवैध उपखनिज का चुगान पाया गया और उसे 6,90050 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार मां शारदा स्टोन क्रशर में जांच-पड़ताल के दौरान 2383 घन मीटर अवैध भंडारण करने पर 22,97040 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही स्टोन क्रशर को सील कर दिया गया।

इसके अलावा ग्राम गोबरा में दस टायरा डंपर संख्या यूके06/ सीए 4093 को रोककर जांच की गई तो उसमें 15 घनमीटर अवैध खनन पकड़ा गया। चालक के पास माल से संबंधित कोई कागजात मौके पर नहीं मिले। जिसके चलते वाहन को सीज कर बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में दे दिया गया। चालक सुभाष पुत्र खड़ग ¨सह निवासी बन्नाखेड़ा के विरुद्ध मामला दर्ज करने की बात कही गई है। टीम में तहसीलदार केपी ¨सह, राजस्व निरीक्षक प्रकाश रावत, खनिज मोर्हिरर जयप्रकाश, एसएसआइ नासिर हुसैन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी