टनकपुर ने पिथौरागढ़ की टीम को हरा जीता टूर्नामेंट

जागरण संवाददाता, काशीपुर: बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 06:17 PM (IST)
टनकपुर ने पिथौरागढ़ की टीम को हरा जीता टूर्नामेंट
टनकपुर ने पिथौरागढ़ की टीम को हरा जीता टूर्नामेंट

जागरण संवाददाता, काशीपुर: बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में चल रही दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालयी महिला हॉकी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय टनकपुर व पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिनमें टनकपुर की टीम ने पिथौरागढ़ को 2-0 से पराजित कर टूर्नामेंट में विजय प्राप्त की। टनकपुर की ओर से प्रथम गोल आरती विश्वकर्मा व दूसरा गोल हिमानी बोहरा ने दागा।

मैच के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। साथ ही यह भी बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्विद्यालय की टीम का चयन किया गया है, चयनित टीम 22 अक्टूबर को प्रात: 5.00 बजे रामनगर से पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को निर्देश दिया कि वह 21 अक्टूबर की सायं 4 बजे तक रामनगर में टीम मैनेजर लोकेश चन्द्र पाण्डे से संपर्क कर सकते है। उक्त टीम के मुख्य चयनकर्ता अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जेपी यादव व पूर्व कप्तान कुमाऊं विश्विद्यालय की हॉकी टीम की कमलेश जोशी रहीं। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह व ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर योगेश जोशी, राष्ट्रीय अम्पायर भानु प्रकाश अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, पवन कुमार बक्षी, डॉ. निमिशा अग्रवाल व स्पोर्टस ऑफिसर दीपक गुप्ता सहित सभी फैकल्टी व स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी