सस्ती दवा को आज से पहुंचें जन-औषधि केंद्र

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : लोगों को अब बाजार दर से सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए जिला अस्पत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 05:50 PM (IST)
सस्ती दवा को आज से पहुंचें जन-औषधि केंद्र
सस्ती दवा को आज से पहुंचें जन-औषधि केंद्र

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : लोगों को अब बाजार दर से सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए जिला अस्पताल में जन-औषधि केंद्र खोला गया है। रेड क्रास सोसायटी की ओर से संचालित केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को डीएम डॉ. नीरज खैरवाल करेंगे। इसके बाद जिले के अन्य ब्लॉकों के सरकारी अस्पताल में भी जन-औषधि केंद्र खोले जाएंगे।

बता दें कि यूएसनगर में रुद्रपुर जिला अस्पताल और काशीपुर में एलडी भट्ट सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैं। इनके अलावा जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज और खटीमा ब्लॉक में 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी है, जहां रोजाना हजारों की तादाद में मरीज पहुंचते हैं। सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी के चलते तीमारदार और मरीजों को बाहर से दवा महंगे दरों पर खरीदनी पड़ती है। इसे देखते अब जिले के सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। पहले चरण में रुद्रपुर जिला अस्पताल में इसका शुभारंभ मंगलवार को डीएम डॉ. नीरज खैरवाल करेंगे। दूसरे चरण में काशीपुर और जसपुर तथा तीसरे चरण में किच्छा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर और खटीमा के सरकारी अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। एसीएमओ और रेड क्रास सोसायटी के सचिव डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि जन-औषधि केंद्र में बाजार दर से 50 से 70 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं मिलेंगी।

chat bot
आपका साथी