दो साल में पचास हजार लोग कानून से हुए रूबरू

जासं, काशीपुर : तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की आरकेपुरम कालोनी में हुई बैठक में प्राि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:56 PM (IST)
दो साल में पचास हजार लोग कानून से हुए रूबरू
दो साल में पचास हजार लोग कानून से हुए रूबरू

जासं, काशीपुर : तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की आरकेपुरम कालोनी में हुई बैठक में प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान पैनल अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से दो साल में लगाए गए कैंप में करीब 50 हजार लोगों को कानून की जानकारी दी गई।

आरकेपुरम कालोनी में शुक्रवार को हुई बैठक में राज्य स्थापना दिवस पर प्राधिकरण के लोगों ने संकल्प लिया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को कानून की जानकारी देकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर कश्मीर ¨सह, वब्लेश, ओमकार ¨सह, रणवीर ¨सह सैनी, प्रीतम ¨सह राणा आदि मौजूद थे। इसके बाद सदस्यों ने एसडीएम दफ्तर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पेशकार को सौंपकर काशीपुर को जिला बनाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र कुमार मिश्रा, संजीव कुमार रहीश, आसिफ, भास्कर त्यागी, गुलाम हुसैन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी