एनएच-74 मामले में 25 अप्रैल को होगी सुनवाई

संवाद सहयोगी बाजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के भूमि संबंधी मामलों को लेकर दर्जनों लोगों द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 11:42 PM (IST)
एनएच-74 मामले में 25 अप्रैल को होगी सुनवाई
एनएच-74 मामले में 25 अप्रैल को होगी सुनवाई

संवाद सहयोगी, बाजपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के भूमि संबंधी मामलों को लेकर दर्जनों लोगों द्वारा दायर आर्बीटेशन वाद में जिला न्यायालय ने सुनवाई करते हुए लगभग 100 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें 25 अप्रैल को सुनवाई की तिथि नियत की गई है।

सुनवाई में पदमा शर्मा पिपलिया, फातमा बेगम कनौरा, खुशाल चंद, सुबोध कुमार निवासीगण पालिका क्षेत्र बाजपुर, विकास शर्मा मुड़िया पिस्तौर, कैलाश रानी मुड़िया पिस्तौर, प्रवेश कुमार, प्रेमशंकर, गणेश चंद, उमा शंकर, नरेश चंद, धर्मेंद्र कुमार, लवकुश निवासीगण केलाखेड़ा, उमेश बंसल आलापुर बाजपुर, सुखदेव सिंह ग्राम ताली, सर्वजीत सिंह महेशपुरा आदि लगभग दो दर्जन लोगों को नियत तिथि में अपना पक्ष रखने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह जनपद के करीब 100 लोगों को भी अपना पक्ष रखने के लिए आदेश जारी किया गया है। जिसमें इन लोगों की तरफ से विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी व भारत संघ सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की परियोजना इकाई रुद्रपुर को प्रतिवादी बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी