हरीश रावत ने पीएम मोदी को बताया घोटाले का पिता

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राफेल डील घोटाले को देश और दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़े घोटाले का पिता बता दिया।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 03:04 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 03:04 PM (IST)
हरीश रावत ने पीएम मोदी को बताया घोटाले का पिता
हरीश रावत ने पीएम मोदी को बताया घोटाले का पिता

काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: कुमाऊं दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राफेल डील घोटाले को देश और दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़े घोटाले का पिता बता दिया। 

उन्होंने कहा कि राफेल डील का जो सौदा कांग्रेस के समय में 525 करोड़ में हुआ था। आज भाजपा सरकार में वही सौदा 1627 करोड़ में किया गया है। कांग्रेस इसको जनता तक पहुंचा रही है। 

उन्होंने कहा कि राफेल डील घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रावर्ट बाड्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन कांग्रेस इससे रुकने वाली नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए रावत ने कहा कि मैंने देहरादून से लेकर रुद्रपुर तक कई शहरों का दौरा किया। आज नेशनल हाइवे की हालत दयनीय है। प्रदेश की सड़कें गड्ढायुक्त हो चुकी हैं। 

उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब नगर-निगम और नगर पालिका को एडवाइजरी जारी कर देनी चाहिए कि स्कूटी-बाइक सवारों के साथ ही पैदल चलने वाले भी घर से निकलते समय हेलमेट साथ लेकर निकलें। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर कर्ज ले रही है। वो भी अनउत्पादक चीजों के लिए। जिससे राज्य कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। कर्ज इंफ्रास्ट्रेक्चर के लिए लिया जाना चाहिए। जिससे जीडीपी में सुधार हो सके। इस दौरान उन्होंने धान के एमएसपी, गन्ने का बकाया भुगतान दिए जाने जैसे तमाम मुद्दों को उठाया। 

इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, मनोज जोशी, जयसिंह गौतम, विमल गुड़िया, वेदप्रकाश तिवारी, अब्दुल अजीज कुरैशी, अल्कापाल, लता शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: राज्य में आपदा का कहर और सीएम इनवेस्टर मीट में व्यस्त: धस्माना

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के खिलाफ डोईवाला में कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

यह भी पढ़ें: महंगाई के विरोध में अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी