रोजा इफ्तार के बाद पूर्व सीएम पहुंचे हनुमान मंदिर

किच्छा : पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को ग्राम सिरोली कला में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में प्रि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 08:40 PM (IST)
रोजा इफ्तार के बाद पूर्व सीएम पहुंचे हनुमान मंदिर
रोजा इफ्तार के बाद पूर्व सीएम पहुंचे हनुमान मंदिर

किच्छा : पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को ग्राम सिरोली कला में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में प्रतिभाग कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। रोजा इफ्तार के बाद पूर्व सीएम किच्छा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

पूर्व सीएम निर्धारित समय से पूर्व ही रोजा इफ्तार के लिए सिरोली कला पहुंच गए थे। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उसके बाद ठीक सात बजे वह रोजा इफ्तार स्थल पर पहुंच गए। वहां पर मौजूद रोजेदारों से उन्होंने मुलाकात कर उनका इस्तकबाल किया। उसके उपरांत वह रोजा इफ्तार के लिए सबके साथ बैठ गए। निर्धारित समय पर अजान के उपरांत सीएम ने सबके साथ रोजा इफ्तार करवाई। रोजा इफ्तारी के बाद पूर्व सीएम का काफिला हल्द्वानी मार्ग किच्छा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। जहां पूर्व सीएम हरीश रावत ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने माथा टेकने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान उनके साथ निवृतमान पालिकाध्यक्ष महेंद्र चावला, पूर्व दर्जा मंत्री हाजी सरवर यार खां, डॉ. गणेश उपाध्याय, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक नारायण पाल, राम बाबू, अरूण तनेजा, पुष्कर जैन, नासिर हुसैन, गुलशन ¨सधी, नजाकत खां, जीवन पंत, रिजवान अहमद, अफजाल, बंटी पपनेजा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी