धान का 30 करोड़ भुगतान करे सरकार

खटीमा में राइस मिल एसोसिएशन ने धान की अवशेष धनराशि को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की है।ख्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:13 AM (IST)
धान का 30 करोड़ भुगतान करे सरकार
धान का 30 करोड़ भुगतान करे सरकार

संवाद सहयोगी, खटीमा: राइस मिल एसोसिएशन ने धान की अवशेष धनराशि दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। कहा कि कोरोना महामारी से राइस उद्योग की हालत बहुत खराब हो गई है। इसलिए अविलंब क्षेत्र के राइस मिलर्स का करीब 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाए।

राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं महामंत्री राजेश राणा ने सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत में कहा है कि शासन ने वर्ष 2019-20 में धान की खरीद कच्चा अढ़तिया राइस मिलर्स के माध्यम से कराई थी। राइस मिलर्स ने किसानों का समय से भुगतान कर दिया गया परंतु छह माह बीत जाने के बाद भी मिलर्स को उक्त भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया गया है। खटीमा सेंटर का ही करीब 30 करोड़ रुपये का भुगतान अवशेष पड़ा हुआ है। इस बीच कोरोना महामारी के कारण राइस मिलर्स परेशान है। उनके सामने उद्योग चलाने का संकट गहरा गया है। भुगतान न होने की वजह से उनके सामने बैंक ब्याज की भी मार पड़ रही है। जिसमें मिलर्स को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए अविलंब धान का अवशेष भुगतान कराया जाए।

chat bot
आपका साथी