कार्रवाई न होने पर ग्रामप्रधान संघ लामबंद

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 12:24 AM (IST)
कार्रवाई न होने पर ग्रामप्रधान संघ लामबंद

बाजपुर : ग्रामप्रधान से 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी छात्रसंघ अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर ग्रामप्रधान संघ लामबंद हो गया है। संघ के आक्रोशित पदाधिकारी ने कोतवाली में पुलिस अधिकारी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही न्याय न मिलने की दशा में कोतवाली पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।

शुक्रवार को ग्रामप्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में पीड़ित व अन्य पदाधिकारी एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे। वहां पर एसआइ सलाहउद्दीन का घेराव किया। छात्रसंघ अध्यक्ष अजीतपाल सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान भजुवानगला विमला देवी की तरफ से दी गई तहरीर पर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि ग्रामप्रधानों को आए दिन किसी न किसी बात को लेकर धमकाया जा रहा है। शिकायत करने के उपरांत भी प्रधानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने देने की बात कहते हुए चेतावनी दी कि यदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो प्रधान संघ कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगा। कोतवाली पहुंचने वालों में प्रधान संघ उपाध्यक्ष लियाकत अली, पीड़ित प्रधान पति देव सिंह, निर्मल सिंह, हरदेव सिंह, शमशाद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी