गवाह को धमकाने के आरोप में चार को जेल भेजा

संवाद सूत्र, जसपुर : हत्याकांड की मुख्य गवाह को धमकाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:22 PM (IST)
गवाह को धमकाने के आरोप में चार को जेल भेजा
गवाह को धमकाने के आरोप में चार को जेल भेजा

संवाद सूत्र, जसपुर : हत्याकांड की मुख्य गवाह को धमकाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक आरोपित अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

मई 2018 में ग्राम मिलक सीपका निवासी किसान दया ¨सह की उसके ही रिश्तेदार ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया था। बताते हैं कि हत्या का मामला कोर्ट में ट्रायल पर आने के साथ ही गवाहों की गवाही शुरू हो गई है। मामले में दया ¨सह की पत्नी भजन कौर मुख्य गवाह हैं। आरोप है कि गुरुवार को आरोपी के पक्ष में गवाही दिलाने एवं राजीनामा करने के लिए पांच लोग कार में सवार होकर दया ¨सह के घर पहुंचे। इस दौरान आरोपितों ने भजन कौर पर राजीनामा करने और गवाही बदलने का दबाव बनाया। इनकार करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया। एसएसआइ सुशील कुमार ने बताया कि आरोपित अजीत ¨सह पुत्र पूरन ¨सह उसके पुत्र बलवंत ¨सह निवासी मानपुर रोड काशीपुर, कक्का ¨सह उसका भाई ¨सगारा ¨सह पुत्र ठाकुर ¨सह निवासी ग्राम हल्दुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि फैजल पुत्र सलीम निवासी ग्राम धीमरखेड़ा, आइटीआइ अभी फरार चल रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी