वन विभाग ने रसोइयापुर से लिए बाघ के पगचिह्न

जागरण संवाददाता, सितारगंज : वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ के साथ वन विभाग की टीम ने रसोइयापुर का दौ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 08:04 PM (IST)
वन विभाग ने रसोइयापुर से लिए बाघ के पगचिह्न
वन विभाग ने रसोइयापुर से लिए बाघ के पगचिह्न

जागरण संवाददाता, सितारगंज : वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ के साथ वन विभाग की टीम ने रसोइयापुर का दौरा किया। टीम ने गन्ने के खेत के पास बाघ के पगचिह्न के सैंपल लिए। इस बीच वन रेंजर ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए सुबह-शाम खेतों में न जाने की सलाह दी।

रसोइयापुर में एक सप्ताह पूर्व बाघ ने दस्तक दी थी। जिसके बाद उसका मूवमेंट बना हुआ है। कैलाश नदी के किनारे चीका घाट पुल के पास गन्ने के खेत में शुक्रवार को बाघ के फिर दिखने से हड़कंप मच गया था। शनिवार को बाराकोली रेंज के रेंजर प्रदीप कुमार वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ के साथ रसोइयापुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने नदीम और फहीम के गन्ने के खेतों में कांबिग की। खेतों में तीन चार दिन पुराने पग¨चह मिले। उन्होंने ग्रामीणों को खेतों में समूह बना कर काम करने की सलाह दी। साथ ही आगाह किया कि सुबह-शाम खेतों मे न जाएं। उन्होंने बताया कि गन्ने के खेत के आसपास निगरानी की जा रही है। उनके साथ जय प्रताप ¨सह, प्रेम राम, अनिल कुमार बहुगुणा आदि थे।

chat bot
आपका साथी