रुद्रपुर में भगत सिंह चौक के पास तोड़े पांच अतिक्रमण

रुद्रपुर अतिक्रमणकारियों को बार-बार नोटिस देने के बाद भी निर्माण नहीं हटाने पर नगर निगम ने की कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:23 AM (IST)
रुद्रपुर में भगत सिंह चौक के पास तोड़े पांच अतिक्रमण
रुद्रपुर में भगत सिंह चौक के पास तोड़े पांच अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : अतिक्रमणकारियों को बार-बार नोटिस देने के बाद भी निर्माण नहीं हटाया जा रहा है। इससे लोगों को आवागमन की परेशानी हो रही थी साथ ही जाम की समस्या भी बनी रहती थी। इसे हटाने के लिए नोटिस दिए जाने के बाद भी लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इस पर नगर निगम ने भगत सिंह चौक पर पांच निर्माण ध्वस्त कराए।

भगत सिंह चौक के पास स्थिति विभिन्न गलियों में अतिक्रमण से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सड़क किनारे अतिक्रमण से आने-जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। निगम की ओर से कई बार नोटिस दी गई, जिसमें लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए समय की मांग की। समय बीतने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सोमवार को निगम की ओर से जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि भगत सिंह चौक के पास अतिक्रमण हटाया गया। कहा कि नगर निगम के अन्य कई क्षेत्रों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी है। कई जगहों पर लोगों को नोटिस दी गई है, जिसमें यदि लोगों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया तो निगम को कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में कई स्थानों पर हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन हाईवे किनारे से अतिक्रमण हटाने में लगा है। प्रशासन अतिक्रमण करने वालों को कार्रवाई के प्रति चेतावनी दे रहा है। स्वयं ही अतिक्रमण हटाने लेने को कहा गया है। इसके बाद भी तय समय पर कब्जा नहीं हटाने पर प्रशासन जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाएगा, जिसका खर्चा संबंधित अतिक्रमण करने वाले से लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी