जंगल में आग जलाने पर होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता रुद्रपुर गर्मी के मौसम में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:33 AM (IST)
जंगल में आग जलाने पर होगी एफआइआर
जंगल में आग जलाने पर होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: गर्मी के मौसम में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कुमाऊं आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जिला स्तरीय अधिकारियों से तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने वन क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से आग जलाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश दिया।

वनाग्नि पर रोकथाम को वीसी का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे से किया गया। 15 फरवरी से 15 जून तक वनाग्नि काल के दौरान व्यापक सुरक्षा पर वार्ता की गई। आयुक्त कुमाऊं राजीव रौतेला ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोके जाने को सूचना तंत्र का मजबूत होना नितांत आवश्यक है। जिसमें जिला मुख्यालय में स्थापित आपदा नियंत्रण कक्ष में वनाग्नि की घटनाओं की सूचना प्राप्त हो, इसका दूरभाष नंबर जनता में प्रसारित किया जाए। पुलिस तथा वन विभाग की जो संचार व्यवस्था है वह भी आपसी समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी वनाग्नि की घटना की सूचना प्राप्त होने पर कम से कम समय पर रिस्पांस करते हुए तत्काल नियंत्रण करें। ग्रीष्मकाल में सभी सरकारी तंत्र अलर्ट रहकर कार्य करना सुनिश्चित करें। आमजन से सहभागिता लेते हुए विकास खण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए। सूचना एकत्रित करने को जिले मे व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया जाए। आयुक्त ने जिलाधिकारी नीरज खैरवाल से इस संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी सहित सभी वन क्षेत्राधिकारियों एवं वन रक्षकों से जंगलों में आग लगाने वालों पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। जंगल में अनाधिकृत तरीके से आग जलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआइआर व भारी जुर्माना भी लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी बरिदरजीत सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी