विद्युत बिल में गड़बड़ी

विद्युत विभाग द्वारा चार माह के बाद दिए बिलों में भारी गड़बड़ी मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 06:15 AM (IST)
विद्युत बिल में गड़बड़ी
विद्युत बिल में गड़बड़ी

संवाद सूत्र, सुल्तानपुर पट्टी : विद्युत विभाग द्वारा चार माह के बाद दिए बिलों में भारी गड़बड़ी मिली है। इसे सही कराने के लिए उपभोक्ता विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन उनके समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कोरोना के चलते फरवरी-2020 के बाद 10 जून से नगर समेत क्षेत्र के उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिग लेकर बिल का वितरण कर रहे हैं। इसमें नगर के अधिकांश उपभोक्ताओं के बिलों के कॉलम अधिभार में अधिक धनराशि दर्शाए जाने पर उपभोक्ता परेशान हैं। नगर में चार हजार उपभोक्ता में करीब 800 कॉमर्शियल कनेक्शन हैं। मोहल्ला गांधीनगर निवासी माधव शरन ने बताया कि मेरे बिल में विलंब शुल्क का अधिभार के कॉलम में 3070 रुपये अंकित हैं, जब मैं इस बिल को लेकर विद्युत कार्यालय पिपलिया गया तो मुझे विभाग के कर्मचारी ने बताया कि इस कॉलम में दूसरे कॉलम की धनराशि त्रुटिपूर्ण अंकित हो गई है। इसी प्रकार मोहल्ला गांधीनगर निवासी सुभाष तथा राजेश कुमार, रामकुमार शर्मा, साले मोहम्मद निवासीगण मोहल्ला शिवनगर आदि के बिलों में ग्रीन कर, विलंब शुल्क अधिभार तथा एलपीएफ अधिभार के कॉलम के सामने हजारों रुपये की धनराशि दर्ज है, जबकि कुछ उपभोक्ता अपने बिल की वास्तविक धनराशि जमा कर चुके हैं। इन भारी-भरकम बिलों को देखकर उपभोक्ताओं के चेहरों की हवाइयां उड़ गई हैं। अधिकांश उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर रीडिग करने वाले कर्मचारी मनमाफिक रीडिग दर्शा रहे हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी दोराहा फरमान जैदी ने बताया कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं के बिलों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को अपने खेतों की सिचाई के कनेक्शन में जितना बिल आता है उस बिल के सभी अधिभारों को माफ कर वास्तविक बिल की धनराशि ही जमा की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट तथा रेस्त्रां आदि में भी फिक्स्ड बिल चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

............

मीटर रीडिग व बिल वितरण का कार्य एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के माध्यम से कराया जा रहा है। बिल के एक कॉलम से दूसरे कालम में गलत धनराशि की छपाई की शिकायत आई है। इसकी शीघ्र जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-योगेश कुमार, अवर अभियंता, विद्युत सब स्टेशन पिपलिया सुल्तानपुर पट्टी

chat bot
आपका साथी