गन्ने के बकाया को लेकर किसानों ने ईडी को घेरा, प्रदर्शन

किच्छा में गन्ने का पहले वाला नौ करोड़ बकाया भुगतान करने की जगह वर्तमान पेराई सत्र का पैसा जारी करने को लेकर किसानों ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 06:16 AM (IST)
गन्ने के बकाया को लेकर किसानों ने ईडी को घेरा, प्रदर्शन
गन्ने के बकाया को लेकर किसानों ने ईडी को घेरा, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, किच्छा: गन्ने का पहले वाला नौ करोड़ बकाया भुगतान करने की जगह वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान करने पर किसान भड़क उठे। उन्होंने चीनी मिल में प्रदर्शन कर अधिशासी निदेशक का घेराव कर लिया। कहा पहले पुराना बकाया भुगतान किया जाए। अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने शासन से स्वीकृत पैसा मिलते ही भुगतान का भरोसा दिलाया।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र का 15 दिसंबर तक भुगतान किए जाने पर किसान भड़क गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान करने पर गन्ना समितियों द्वारा पहले किसान को दिया गया कर्ज काटा जा रहा है। इससे किसान के हाथ तो झुनझुना ही लगा। चीनी मिल ने 16 करोड़ का भुगातन कर दिया गया, लेकिन किसान के हाथ कुछ नहीं लगा। उन्होंने पहले गत पेराई सत्र के बकाया नौ करोड़ का भुगतान करने और उसके बाद वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान करने की मांग की। अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने कहा शासन ने स्वीकृत नौ करोड़ रुपये बकाया मिलने की उम्मीद थी, लेकिन रुपये न मिलने के कारण ही वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान किया गया है। बहुत जल्द शासन द्वारा स्वीकृत बकाया नौ करोड़ की धनराशि मिलने की उम्मीद है। पैसा मिलते ही गत वर्ष के बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा। पूर्व ग्राम प्रधान राम बाबू ने शीघ्र भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में किसान नेता सुरेश पपनेजा, जीवन पंत, दयानंद, मो. ताहिर मलिक, जगरूप सिंह गिल, बलवंत सिंह मानकिया, विनोद पंत, दिलीप बिष्ट, गुरमीत सिंह, अशोक खानवानी, महेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी