बैकाक में सिंचाई तकनीक समझाएंगे डा. भारद्वाज

पंतनगर : पंतनगर विवि के प्राध्यापक, सस्य वैज्ञानिक एवं बूंद-बूंद सिंचाई (ड्रिप इरीगेशन) के विशेषज्ञ

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 12:16 AM (IST)
बैकाक में सिंचाई तकनीक समझाएंगे डा. भारद्वाज

पंतनगर : पंतनगर विवि के प्राध्यापक, सस्य वैज्ञानिक एवं बूंद-बूंद सिंचाई (ड्रिप इरीगेशन) के विशेषज्ञ डा. एके भारद्वाज बैंकाक रवाना हो गए। वह वहा अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान मनीला द्वारा 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होने वाली चौथी अंतरराष्ट्रीय राइस कांग्रेस की बैठक में धान की सीधी बुआई, फसल व जीरो टिलेज गेहूं फसल चक्र में बूंद-बूंद सिंचाई यानि ड्रिप इर्रीगेशन तकनीक पर व्याख्यान देंगे। बैंकाक रवाना होने से पूर्व डा. भारद्वाज ने बताया कि पंतनगर विवि में बूंद बूंद सिंचाई तकनीक पर वृहद शोध कार्य किया गया है। बताया कि जल की दिनों दिन कमी की स्थिति में यह तकनीक सिंचाई का नया विकल्प है। इसमें सिंचाई में जल की कम से कम मात्रा का उपयोग कर पानी की बचत के साथ ही धान की फसल की उत्पादकता में तकरीबन 15 प्रतिशत तक का इजाफा हो जाता है।

chat bot
आपका साथी