चंद उद्योगपतियों के दवाब में पर्यावरण से न करें खिलवाड़

किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिसूचना 2020 के विवादित बिंदुओं को हटाकर जनता के हित में कार्य करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:01 PM (IST)
चंद उद्योगपतियों के दवाब में पर्यावरण से न करें खिलवाड़
चंद उद्योगपतियों के दवाब में पर्यावरण से न करें खिलवाड़

जागरण संवाददाता, किच्छा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिसूचना 2020 के विवादित बिदुओं को हटाकर जनता के हित में कार्य करने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे ज्ञापन में चंद उद्योगपतियों के दवाब में पर्यावरण से खिलवाड़ न करने देने की मांग की।

मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम के पेशकार को सौंपे। ज्ञापन में पूर्व पर्यावरण मंत्री जय शंकर रमेश द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के कई बिदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई गई है, जो एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के सभी नियमों को ताक पर रख जिस तरह काम कर रही है आने वाली पीढ़ी कभी सरकार को माफ नहीं करेगी। केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष की बात की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व पर्यावरण मंत्री द्वारा दिए गए सुझावों को नकार कर सरकार ने हठधर्मिता का परिचय दिया है। उसकी जितनी भी निदा की जाए कम है। इस दौरान प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, बंटी पपनेजा, फिरदौस सलमानी, विक्रम कोरंगा, विनोद मौर्य, सरवर हुसैन, रिजवान अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी