एसएसआइ रुद्रपुर भटट को हुआ डेंगू

कोतवाली में तैनात एसएसआई कमलेश भट्ट डेंगू की चपेट में आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:19 AM (IST)
एसएसआइ रुद्रपुर भटट को हुआ डेंगू
एसएसआइ रुद्रपुर भटट को हुआ डेंगू

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: कोतवाली में तैनात एसएसआई कमलेश भट्ट डेंगू की चपेट में आ गए हैं। भट्ट को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल चाल जाना। बताया जा रहा है कि एसएसआई दबिश में रायबरेली गए थे। इसके बाद से उनकी हालत बिगड़ गई थी।

ठंड शुरू हो चुकी है लेकिन मच्छरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मच्छरों के काटने से लोग मलेरिया और डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों रामपुर रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में में डेंगू के करीब 9 मरीज भर्ती हुए थे। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी एक माह पहले डेंगू के दो मरीज भर्ती हुए थे। इधर, रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एसएसआइ कमलेश भट्ट भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। बुखार आने के बाद जब उन्होंने चेकअप किया तो जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इस पर उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसआइ कमलेश भट्ट ने बताया कि वह इनोवा कार चालक फईम की हत्या के मामले में हत्यारों की तलाश में रायबरेली गए हुए थे। जहां से उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। शुक्रवार दोपहर में जांच कराने में डेंगू की पुष्टि हुई।

chat bot
आपका साथी