फर्जी तरीके से एटीएम से उड़ाए 50 हजार

जागरण संवाददाता, काशीपुर : किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से दो दिन में छह बार में एक य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:51 PM (IST)
फर्जी तरीके से एटीएम से उड़ाए 50 हजार
फर्जी तरीके से एटीएम से उड़ाए 50 हजार

जागरण संवाददाता, काशीपुर : किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से दो दिन में छह बार में एक युवक के एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए। खाते से रुपये निकलने का मैसेज मिलते ही पीड़ित ने बैंक में संपर्क कर एटीएम बंद कराया। जिसके बाद मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है।

बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला अल्ली खां, वार्ड नंबर-10 निवासी उमरदराज पुत्र नन्हें ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह बाजपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। मुरादाबाद रोड स्थित नवीन मंडी स्थित बीओबी में उसका बैंक खाता है। 19 सितंबर को उसके खाते से 5023 रुपये निकलने का मैसेज मिला। जिसके कुछ समय बाद 10023 और 15 मिनट बाद फिर 10023 रुपये निकलने का मैसेज मिला। इस दौरान उसने मैसेज पर ध्यान नहीं दिया। 20 सितंबर को फिर डेढ़ बजे उसके खाते से 10023 रुपये निकलने का मैसेज मिला। जिसके बाद वह सतर्क हो गया। जब तक बैंक पहुंचा तो आरोपित 5023 और 10023 रुपये निकाल चुका था। बैंक में संपर्क साधने पर पता लगा कि किसी व्यक्ति ने एटीएम के माध्यम से खाते से रकम निकाली है। जिसके बाद पीड़ित ने एटीएम कार्ड बंद करा दिया। इसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी