पंतनगर में विद्युत ट्रासफार्मर से कॉपर चोरी

संवाद सहयोगी, पंतनगर : परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए 22 दिन में चोरी की पाचवीं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:06 PM (IST)
पंतनगर में विद्युत ट्रासफार्मर से कॉपर चोरी
पंतनगर में विद्युत ट्रासफार्मर से कॉपर चोरी

संवाद सहयोगी, पंतनगर : परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए 22 दिन में चोरी की पाचवीं वारदात को अंजाम देकर चोर ट्रासफार्मर से ऑयल सहित कॉपर एवं अन्य सामान ले उड़े। पी-ब्लॉक निवासियों की सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली।

मंगलवार को सायं पाच बजे परिसर के पी-ब्लॉक निवासियों ने सुरक्षा एवं विद्युत विभाग को सूचना दी कि यहा लगा 160 केवीए का ट्रासफार्मर खुला पड़ा है एवं ऑयल बह गया है। सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परिसर के सभी ट्रासफार्मरों में पीपीएल लगे हैं। टीपीएमओ का लीवर गिराने से हाइटेंशन लाइन से ट्रासफार्मर में आने वाले विद्युत करंट का प्रवाह रुक जाता है। चोरों ने इसी का प्रयोग करते हुए ट्रासफार्मर में करंट बंद किया और 220 लीटर ऑयल एवं 180 किग्रा. कॉपर की तार सहित प्लेट आदि सामान चुरा ले गए।

chat bot
आपका साथी