पीलीभीत-टनकपुर रेलवे ट्रैक पर सम्पर्क फाटक होंगे बंद

पीलीभीत-टनकपुर रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सम्पर्क फाटक बंद किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:14 AM (IST)
पीलीभीत-टनकपुर रेलवे ट्रैक पर सम्पर्क फाटक होंगे बंद
पीलीभीत-टनकपुर रेलवे ट्रैक पर सम्पर्क फाटक होंगे बंद

संवाद सहयोगी, खटीमा: पीलीभीत-टनकपुर रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सम्पर्क फाटक बंद किए जाएंगे। लोगों आवाजाही के लिए रेलवे जल्द ही नए सब-वे भी बनाएगा। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर इज्जतनगर की ओर से उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है।

विधायक पुष्कर सिंह धामी, एसडीएम निर्मला बिष्ट, सीओ महेश बिंजोला के साथ पीलीभीत से आए रेलवे अधिकारियों की मंगलवार को तहसील सभागार में बैठक हुई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पीलीभीत से टनकपुर तक टेड़ाघाट, चारुबेटा, चांदा, नदंना, पचौरिया के पास बने सम्पर्क फाटक बंद किए जाएंगे। इसके अलावा नए मानववित सब-वे बनेंगे। विधायक धामी ने रेलवे की जमीन पर बने गड्डों में मिट्टी भरान न होने से लोगों को हो रही परेशानी, बरसात के समय सड़क नहीं बनने से हो रही समस्याओं भी रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखीं। बैठक में रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर पूर्वाेत्तर रेलवे पीलीभीत अनुरुद्घ शर्मा, जे बख्श आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी