जसपुर में धान एवं गन्ना भुगतान के लिए गरजे कांग्रेसी

राज्य सरकार की नीतियों से खफा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:14 AM (IST)
जसपुर में धान एवं गन्ना भुगतान के लिए गरजे कांग्रेसी
जसपुर में धान एवं गन्ना भुगतान के लिए गरजे कांग्रेसी

संवाद सूत्र, जसपुर : राज्य सरकार की नीतियों से खफा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर रोष जताया। एसडीएम कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज किसानों का धान एवं गन्ना भुगतान कराये जाने की मांग की। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। यहां उन्होने सांकेतिक धरना-प्रदर्शन आयोजित कर कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों के धान का भुगतान 48 घंटे तथा गन्ने का पंद्रह दिनों में करने का वादा किया था। जबकि धान के भुगतान के वादे को तीन माह तथा गन्ने के वादे को एक साल बीत चुका है। बावजूद इसके पिछले वर्ष का सात करोड़ 41 लाख रूपये का गन्ना भुगतान तक नही किया गया। किसानों का पिछली फसलों का भुगतान न होने से उनकी आíथक स्थिति खराब हो चुकी है। जिन्हे बैंक द्वारा लिए गए ऋण पर बेवजह का ब्याज चुकाना पड़ रहा है। कांग्रेसियों ने मांग की कि शीघ्र भुगतान न होने की स्थिति में किसान विरोधी सरकार को बर्खास्त किया जाए। इसके पश्चात एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार सुदेश कुमार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। धरना-प्रदर्शन में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि डोगरा, गजेंद्र चौहान, नईम अहमद, हनीफ अहमद, इख्तियार बब्लू, मो. आरिफ, आफताब अंसारी, सन्नी, रंजीत, महेंद्र सिंह, संजय, ज्ञानेंद्र, हाजी हमीद, शाहनवाज अहमद आदि किसान तथा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी