झोलाछाप के समर्थन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप के खिलाफ अभियान चलाकर कुछ क्लीनिक सील की तो कांग्रेस झोलाझाप के समर्थन में आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:54 PM (IST)
झोलाछाप के समर्थन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
झोलाछाप के समर्थन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप के खिलाफ अभियान चलाकर कुछ क्लीनिक सील की तो कांग्रेस झोलाछाप के समर्थन में आ गए। उन्होंने सीएमओ व डीएम को ज्ञापन सौंपकर उत्पीड़न न करने की मांग की।

कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने मंगलवार को किच्छा, लालपुर व रुद्रपुर में क्लीनिक संचालित करने वाले गैर डिग्री धारक डाक्टरों के साथ सीएमओ डा.देवेंद्र सिंह पंचपाल को ज्ञापन देकर कहा कि क्लीनिक संचालक मरीजों की सेवा कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गैर डिग्रीधारक डाक्टर लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में उनके क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई करना न्यायोचित नहीं है। सीएमओ ने कहा कि यदि क्लीनिक संचालक डिग्री या रजिस्ट्रेशन दिखा देंगे तो कार्रवाई नहीं होगी। ज्ञापन देने वालों में आशिफ, अनीस अहमद, संजय, सोमपाल, डा.एसके विश्वास, डा.चंदर सिंह आदि थे। इधर,कांग्रेस ने डीएम रंजना राजगुरु को ज्ञापन सौंपकर एसीएमओ डाक्टर हरेंद्र मलिक पर दस्तावेज जांच के नाम पर गैर डिग्रीधारक चिकित्सकों का मानसिक रुप से उत्पीड़न का आरोप लगाया। ज्ञापन देने वालों में मीना शर्मा, अनिल शर्मा, अजीत हल्दर, वेद प्रकाश, रविद्र पाल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी