अब ग्राम प्रधान के पक्ष में आए रामजीवनपुर के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, बाजपुर : ग्राम रामजीवनपुर में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों व शौचालय आदि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:43 PM (IST)
अब ग्राम प्रधान के पक्ष में आए रामजीवनपुर के ग्रामीण
अब ग्राम प्रधान के पक्ष में आए रामजीवनपुर के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, बाजपुर : ग्राम रामजीवनपुर में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों व शौचालय आदि स्वीकृत करवाने के एवज में पैसे लेने के आरोपों से घिरीं ग्राम प्रधान व प्रधान पति के पक्ष में भी कुछ ग्रामीण उतर आए हैं, जिन्होंने ब्लॉक व एसडीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

शनिवार को काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि कुछ लोग ग्राम प्रधान व प्रधान पति से चुनावी रंजिश रखते हैं और इस वजह से फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशनें व शौचालय निर्माण आदि स्वीकृत करवाने के एवज में कोई पैसा प्रधान व प्रधान पति के द्वारा नहीं लिया गया है। उनके ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल तोमर उर्फ ¨टकू, विमल शर्मा, करन ¨सह, ख्याली, नौशे, हरीशचंद्र, रामचंद्र, नरेश चंद्र, शंकर, चंद्रवती, आरती, राजू ¨सह, राहुल वर्मा, गोपाल, राजेंद्र, वीर ¨सह, मोहन लाल, गोवरधन, तुलाराम, दलीप ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी