रुद्रपुर में सफाई के लिए स्वच्छता रथ करेगा लोगों को जागरूक

रुद्रपुर में मेयर रामपाल सिंह व नगर आयुक्त रिकु बिष्ट ने रविवार को नगर निगम से स्वच्छता रथ को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 06:25 PM (IST)
रुद्रपुर में सफाई के लिए स्वच्छता रथ करेगा लोगों को जागरूक
रुद्रपुर में सफाई के लिए स्वच्छता रथ करेगा लोगों को जागरूक

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मेयर रामपाल सिंह व नगर आयुक्त रिकु बिष्ट ने रविवार को नगर निगम से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को रवाना किया। मेयर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नगर निगम को पहले स्थान पर लाना सभी की प्राथमिकता है। किच्छा रोड पर कचरे का निस्तारण और फाजलपुर मेहरोला में कूड़े से सीएनजी गैस बनाने वाले प्लांट को लगाने का काम तेजी से चल रहा है। स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर पंतनगर रेडियो जनवाणी के आरजे संजय कुमार, डा. मनिद्रमोहन शर्मा प्रदीप भारती आदि मौजूद थे। कल्याणी की स्वच्छता को स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

रुद्रपुर : कल्याणी नदी के सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए रविवार को नगर निगम की ब्रांड एंबेस्डर नीलम कोली ने धोबी घाट में स्लोगन प्रतियोगिता की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कोली ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत गीले व सूखे कूड़े को अलग करने की विधि को दिखाते हुए बच्चों ने स्लोगन लिखे। प्रथम स्थान पर शिफा जबकि द्वितीय पलक और तृतीय पर आशुतोष रहे। कूड़ा पृथक्करण में सहयोग प्रदान करने वाले 31पीएसी जवान खुर्शीद अली (सूबेदार मेजर) को भी पुरस्कृत किया गया। कोली ने बताया कि कल्याणी नदी को साफ रखने की मुहिम में सामूहिक सहभागिता जरूरी है। इसके लिए शहर के हर शख्स को आगे आना होगा। अपने घर के साथ-साथ लोगों को बाहर भी सफाई रखने के लिए जागरूक होना होगा। बच्चों में अभी से समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना हो जगाना होगा।

chat bot
आपका साथी