चिटफंड कंपनी संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

संसू, जसपुर: एफडी व आरडी के माध्यम से धन जमा करने वाली चिट फंड कंपनी खाताधारकों के छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:50 PM (IST)
चिटफंड कंपनी संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा
चिटफंड कंपनी संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

संसू, जसपुर: एफडी व आरडी के माध्यम से धन जमा करने वाली चिट फंड कंपनी खाताधारकों के छह करोड़ रुपये लेकर भागने के मामले में एक खाताधारक ने कंपनी के दो संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम गूलरगोजी निवासी जितेंद्र चौधरी पुत्र मनोहर ¨सह ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2011 में अमृतसर निवासी र¨वद्र सिद्धू पुत्र अवतार सिद्धू ने जसपुर निवासी दीपक देशमुख के साथ मिलकर काशीपुर रोड पर नौमी मंदिर के पास इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स नाम से कंपनी खोली थी। कंपनी के जगमोहन, गगनदीप,खजान ¨सह भी संचालक थे। आरोप है कि इन लोगों ने कंपनी चलाकर बचत योजनाओं के नाम पर लोगों की आरडी एवं एफडी जमा की। रकम बढ़ाकर देने का वादा किया। इन योजनाओं में कंपनी के प्रबंधकों को खाताधारकों का करीब छह करोड़ रुपये वापस करना था। इसमे अकेले 25 लाख रुपये उसने जमा कराया था। प्रबंधकों ने कंपनी की परिपक्वता तिथि पूरी होने के बाद भी रकम को वापस नहीं किया और खाताधारकों को झांसा देते रहे। नवंबर में कंपनी के प्रबंधक दफ्तर में ताला लगाकर भाग गए। कपंनी संचालकों ने उसका 25 लाख समेत करीब छह करोड़ रुपये का लोगों को चूना लगाया। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी