नालों पर अतिक्रमण बन रहा जलभराव की वजह

संस, नानकमत्ता : शहरी क्षेत्र में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ड्रेनेज सिस्टम नही होन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 05:09 PM (IST)
नालों पर अतिक्रमण बन रहा जलभराव की वजह
नालों पर अतिक्रमण बन रहा जलभराव की वजह

संस, नानकमत्ता : शहरी क्षेत्र में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ड्रेनेज सिस्टम नही होने से हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पिछले दिनों नाले चोक होने से थाना परिसर में पानी घुस गया था। जिसके बाद विधायक को थाने में जलभराव का निरीक्षण करने के लिए नाव से जाना पड़ा था।

नगरीय क्षेत्र में नालों पर अतिक्रमण कर उन्हें संकरा कर दिया है। इस वजह से बारिश के पानी की बड़े नालों में निकासी नहीं हो पाती है। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद थाना परिसर में जलभराव हो गया था। अन्य कई स्थानों पर भी जलजमाव था। नगर पंचायत अधिकारी अब जलनिकासी के लिए प्रबंध करने के प्रयास में जुटे हैं। इसके लिए वह सिंचाई विभाग से तालमेल बनाए हुए है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नालों की सफाई कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी