मारपीट में प्रधान सहित 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूर्व से चली आ रही चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:14 AM (IST)
मारपीट में प्रधान सहित 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मारपीट में प्रधान सहित 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पूर्व से चली आ रही चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से नामजद ग्राम प्रधान सहित 20 लोगों व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

ग्राम टांडा अमीचंद (सिसई) निवासी जीत सिंह पुत्र चमन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि वह अपने तहेरे भाई सुमित कुमार के साथ अपने घर जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान महेश सिंह, प्रवेश सिंह, रमेश सिंह पुत्रगण मंगल सिंह, सूरत सिंह पुत्र होती सिंह, योगेश पुत्र बच्चू सिंह, अमित व अंकित पुत्रगण मटरू, पूर्व ग्राम प्रधान साधना पत्नी महेश सिंह, कृष्णा पत्नी रमेश सिंह, विकास पुत्र करतार सिंह ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों व पाटल इत्यादि से जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें जीत सिंह, सुमित कुमार, चमन सिंह, परमेश्वरी, कस्तूरी देवी व अनिकेत के चोटें आई हैं। वहीं ग्राम प्रधान पक्ष के सूरज सिंह पुत्र होती सिंह निवासी ग्राम सिसई टांडा अमीचंद ने तहरीर में कहा है कि उसके चचेरे भाई जसपाल सिंह की हत्या पिछले साल प्रेम सिंह पुत्र सौ सिंह व उसके साथियों द्वारा कर दी गई थी जिसमें प्रेम सिंह, जमूरा सिंह पुत्र घासी सिंह जमानत पर हैं। आरोप है कि दोनो इस मामले में पैरवी न करने का दबाव बना रहे थे और उनकी बात नहीं मानने के कारण यह लोग उससे रंजिश रख रहे थे तथा प्रेम सिंह द्वारा कई बार गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। एक अगस्त की सुबह वह अपनी भाभी सीमा देवी को स्कूटी से अपने भाई करमजीत के निर्माणाधीन मकान को देखने के लिए ले जा रहा था। आरोप है कि तभी प्रेम सिंह के गुर्गे जीत सिंह पुत्र चमन सिंह, विजय सिंह, सुमित सिंह पुत्रगण जय सिंह, जय सिंह पुत्र रमसा सिंह आदि ने एकराय होकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया तथा स्कूटी को भी तोड़ दिया गया। भाभी के साथ भी बदसलूकी की। किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई। यह आरोप भी लगाया है कि बाद में सुमित, विजय, जीत, जय सिंह, चमन, अनिकेत ने अपने घरों से जमूरा सिंह पुत्र घासी सिंह, अशोक पुत्र किशन सिंह व परमेश्वरी पत्नी चमन सिंह, चंद्रो देवी पत्नी जय सिंह आदि को बुलाकर ग्राम प्रधान महेश सिंह के घर के अंदर जबरन घुसकर घेर लिया तथा खींचते हुए गेट पर लाकर जबरदस्त तरीके से मारपीट की गई, जिसमें उसके व भाभी सीमा तथा होती सिंह को काफी चोटें आई हैं। वहीं कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से नामजद 10-10 महिला-पुरुषों के साथ ही अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी