एनसीसी कैडेट्स का सी सर्टिफिकेट प्रशिक्षण संपन्न

उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित एनसीसी कैडेट्स का सी सर्टिफिकेट प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। 78 यूके एनसीसी बटालियन हल्द्वानी के कमांड अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह ले. कर्नल आर्चीव थापा और सूबेदार मेजर रामासरे चौहान के निर्देशन में सात दिन तक शिविर चला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Dec 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Dec 2021 07:30 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स का सी सर्टिफिकेट प्रशिक्षण संपन्न
एनसीसी कैडेट्स का सी सर्टिफिकेट प्रशिक्षण संपन्न

जासं, काशीपुर : उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित एनसीसी कैडेट्स का सी सर्टिफिकेट प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। 78 यूके एनसीसी बटालियन हल्द्वानी के कमांड अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह, ले. कर्नल आर्चीव थापा और सूबेदार मेजर रामासरे चौहान के निर्देशन में सात दिन तक शिविर चला। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों से लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर रहने की बात कही। इससे पूर्व नायब सूबेदार देव सिंह ने बाजपुर और काशीपुर ब्लाक के एनसीसी कैडेट्स को बाजू शस्त्र, सलामी शस्त्र आप्टीकल के साथ ड्रिल का अभ्यास कराया। यहां ले. प्रणवीर प्रताप चौहान, उप मंत्री कृष्ण वर्मा, मेजर मुनीशकांत शर्मा, दीपक शर्मा, कौशलेश गुप्ता, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी दी

जासं, काशीपुर : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत और डीआरपी शाहनवाज ने योजना की जानकारी दी। काशीपुर विकास खण्ड अधिकारी चिताराम आर्या ने बताया कि कार्यशाला में महिलाओं को खुद का कारोबार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद मतदान के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। स्नातक का शतप्रतिशत रहा परीक्षाफल

संसू, जसपुर : बीएसबी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। बीए की परीक्षा में कमलजीत कौर ने पहला, कशिश कौशिक ने दूसरा और नीरज शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीएससी की परीक्षा में मानसी चौहान ने पहला, निशा चौहान ने दूसरा और शाहीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य अर्चना अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय में बीए में अध्ययनरत 115 छात्राएं थीं। सभी ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। बीएससी की 74 छात्राओं में से 50 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी