नदी के किनारे सुलग रही थी भट्ठी, एक पकड़ा

रुद्रपुर में कल्याणी नदी किनारे कच्ची शराब बना रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि तीन फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:56 PM (IST)
नदी के किनारे सुलग रही थी भट्ठी, एक पकड़ा
नदी के किनारे सुलग रही थी भट्ठी, एक पकड़ा

जासं, रुद्रपुर : कल्याणी नदी किनारे कच्ची शराब बना रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि तीन फरार हो गए। पुलिस ने कच्ची शराब की तीन भट्ठियां नष्ट कर 30 लीटर शराब बरामद की।

रम्पुरा चौकी पुलिस को प्रीत विहार क्षेत्र में कल्याणी नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां एक को दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी भाग गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर खानपुर, नई बस्ती, बिलासपुर निवासी गुरमेल उर्फ कुक्की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उसके फरार दूधियानगर निवासी साथी लाडी, काली व हप्पू की तलाश की जा रही है। इसके अलावा रम्पुरा चौकी पुलिस ने कच्ची शराब बेच रहे रम्पुरा, वार्ड नंबर 22 निवासी प्रेम शंकर पुत्र हरिओम को भी 53 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अवैध शराब भट्ठी पकड़ी, पांच हजार लीटर लहन कराया नष्ट

जासं, काशीपुर : कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने सोमवार रात नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान चौकी पुलिस ने जगतपुर जंगल से अवैध शराब की भट्ठी पकड़ी। पुलिस ने मौके पर ही 5000 लीटर लहन नष्ट करवा दिया। वहां से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को जगतपुर गांव के जंगल में छापा मारा गया। पुलिस ने यहां अवैध शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी और शराब बनाने के उपकरण, 60 लीटर अवैध शराब और 5000 लीटर लहन बरामद की। पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट करवा दिया। इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित जसवंत सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर थाना आइटीआइ की तलाश कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआइ दीपक कौशिक, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल पूरन गिरी, कांस्टेबल केदार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी