सैकड़ों फोन सहित ब्राडबैंड सेवा ठप

संस, रुद्रपुर : पारले चौक पर शुक्रवार शाम टेलीफोन पिलर डैमेज होने से सैकड़ों टेलीफोन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:51 PM (IST)
सैकड़ों फोन सहित ब्राडबैंड सेवा ठप
सैकड़ों फोन सहित ब्राडबैंड सेवा ठप

संस, रुद्रपुर : पारले चौक पर शुक्रवार शाम टेलीफोन पिलर डैमेज होने से सैकड़ों टेलीफोन सहित ब्राडबैंड सेवा ठप हो गई। इससे सिडकुल की कई कंपनियों में कार्य प्रभावित हुए। वहीं दूरसंचार विभाग को भी हजारों की क्षति के साथ ही राजस्व का घाटा भी झेलना पड़ा है।

एनएच 87 का निर्माण सदभाव कंपनी कर रही है। कंपनी की लापरवाही से पारले चौक पर लगा टेलीफोन पिलर डंपर से टूट गया। इससे पारले, मुरलीवाल, ओबीटी, इंटर्राक, खुशबू, खत्री, कोरस, साईं, अलीराम, एसपीपी, टीवीएस चक्रा सहित दर्जनभर कंपनियों के फोन डेड हो गए और 30 से अधिक ब्रांड बैंड सेवाएं ठप हो गईं। बता दें कि लगभग दो माह पहले भी एनएच कर्मियों की लापरवाही से टेलीफोन केबल कट गई थी। इससे जिला चिकित्सालय सहित आस-पास के क्षेत्र के सैकड़ों फोन डेड हो गए थे।

उप मंडल अभियंता वीरेंद्र ¨सह ने बताया कि पोल ठीक कर कनेक्शन चालू होने में कम से कम तीन दिन का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के खिलाफ शिकायती पत्र देने की तैयारी की जा रही है, जिससे भविष्य में इन दिक्कतों से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी