युवक की पिटाई के लिए कोतवाल को रिश्वत

पुत्र से मारपीट के आरोपित युवक को पुलिस हिरासत में जमकर पीटने के लिए पुलिस को रिश्वत की पेशकश कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 04:19 PM (IST)
युवक की पिटाई के लिए कोतवाल को रिश्वत
युवक की पिटाई के लिए कोतवाल को रिश्वत

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर :

पुत्र से मारपीट के आरोपित युवक को पुलिस हिरासत में जमकर पीटने के लिए महिला ने कोतवाल को 500 रुपये के रिश्वत की पेशकश कर दी। यह सुनकर कोतवाल और पास में मौजूद पुलिस कर्मी हंस पड़े। उन्होंने महिला को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। कोतवाल को पांच सौ रुपये की रिश्वत की पेशकश शहर में चर्चाओं में बनी है।

पुलिस के मुताबिक सुभाष कालोनी में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने युवक को पीटकर चोटिल कर दिया था। इसकी सूचना पर पहुंची रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मारपीट के आरोपित को पकड़कर ले आई थी। रविवार सुबह दोनों पक्षों की महिलाएं कोतवाली में एकत्र हो गई। कोतवाल कैलाश भट्ट भी कोतवाली में ही बैठे थे। इसी बीच मारपीट में घायल युवक की मां कोतवाल के पास पहुंची और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। महिला का कहना था कि हिरासत में लिए गए युवक ने अपने साथियों के साथ उसके पुत्र को खूब पीटा है। महिला ने कोतवाल से कहा कि अगर वह हिरासत में लिए गए युवक को उसके सामने पीट दे तो वह 500 रुपये देगी। इतना सुनते ही कोतवाल कैलाश भट्ट हंस पड़े। महिला के इस अंदाज को देख अन्य पुलिस कर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बाद में कोतवाल ने तहरीर देने पर कार्रवाई का आश्वासन दे महिला को घर भेज दिया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

chat bot
आपका साथी