बोलेरे ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

बाजपुर रोड पर एक बोलेरो गाड़ी की टक्‍कर से बाइक सवार एक व्‍यक्‍ित की मौत हो गई, जबकि दो अन्‍य घायल हो गए। घायलों को सरकार अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 08:31 PM (IST)
बोलेरे ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

काशीपुर। बाजपुर रोड पर एक बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ित की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब छह बजे एक बाइक पर सवार तीन लोग बाजपुर की ओर जा रहे थे। केंद्रीय स्कूल के समीप अचानक सामने से आ रही एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार श्रवण कुमार (55) निवासी थाना जमुना, चौहद्दा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कश्मीर सिंह और दलबीर सिंह निवासी कुंदनपुर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने सरकार अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर ली है।

पढ़ें- सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, दूसरा घायल

chat bot
आपका साथी