वाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो काल कर हो रही ब्लैकमेलिग

रुद्रपुर में फेसबुक पर महिला से दोस्ती व वाट्सएप पर वीडियो काल करना युवक को महंगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:38 AM (IST)
वाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो काल कर हो रही ब्लैकमेलिग
वाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो काल कर हो रही ब्लैकमेलिग

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पहले फेसबुक पर महिला से दोस्ती व वाट्सएप पर वीडियो कॉल करना युवक को महंगा पड़ गया। महिला ने वाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो काल करने के बाद अब उसे ब्लैककमेल करने लगी। पीड़ित ने साइबर सेल में आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साइबर सेल जांच में जुट गया है।

जसपुर निवासी एक युवक ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले उसके फेसबुक में एक सोना देवी नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसके बाद बात करते हुए उनके बीच दोस्ती हो गई। बाद में वह उसके साथ वाट्सएप पर वीडियो कॉल कर बातें करने लगीं। साथ ही उसके साथ वाट्सएप वीडियो काल पर की गई आपत्तिजनक बातें उसने रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद वह अब उसे ब्लैकमेल कर रही है। अब तक वह महिला को पे-टीएम के जरिए 2150 रुपये दे चुका है। आरोपित महिला उससे और रुपये की मांग कर रही है। साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी