¨हदूवादी संगठनों ने कोतवाल का किया घेराव

जागरण संवाददाता, काशीपुर : पुलिस कस्टडी में छात्र के साथ मारपीट करने पर मामला गरमाया ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:39 PM (IST)
¨हदूवादी संगठनों ने कोतवाल का किया घेराव
¨हदूवादी संगठनों ने कोतवाल का किया घेराव

जागरण संवाददाता, काशीपुर : पुलिस कस्टडी में छात्र के साथ मारपीट करने पर मामला गरमाया गया है। ¨हदूवादी संगठनों ने कोतवाल का घेराव कर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल ने मामले की जांच कर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

टांडा तिराहे पर शुक्रवार शाम ग्राम धीमरखेड़ा निवासी अंकित पुत्र मदनपाल ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही दिनेश कापड़ी के थप्पड़ मार दिया था। मामला सीओ राजेश भट्ट और कोतवाल चंचल शर्मा के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने आरोपित छात्र के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। घटना की जानकारी होने पर पिता रात करीब 10 बजे बेटे से मिलने पहुंचा था। आरोप है कि इस दौरान एक सिपाही ने शराब के नशे में धुत होकर उसे व साथियों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। सिपाही ने लॉकअप में बंद आरोपित छात्र की पट्टे और डंडे से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि सिपाही ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी। यह देख पीड़ित पिता ने घबराकर सीओ व कोतवाल को फोन कर मामले की जानकारी दी। कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर सिपाही से बेटे को छुड़ाया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस कस्टडी में छात्र की पिटाई से मामला गरमा गया। शुक्रवार सुबह एएसपी कार्यालय पर विहिप, बजरंग दल व भाजपा के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल चंचल शर्मा का घेराव किया। सिपाही के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह छात्र के खिलाफ अभद्रता करने पर केस दर्ज हुआ है। उसी तरह शराब के नशे में धुत सिपाही द्वारा पुलिस कस्टडी में छात्र को पीटने पर केस दर्ज होना चाहिए। कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को जांच के बाद सिपाही पर केस दर्ज करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विहिप ¨हदू परिषद कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजीव परनामी, यशपाल राजहंस, गुर¨वदर ¨सह चंडोक, मदनपाल ¨सह, अकबर अली, रवि पाल, हाजी सकील, ¨प्रस बाली, राकेश, जगदीश आदि थे।

chat bot
आपका साथी