भल्ला ज्वेलर्स से उड़ाया डेढ़ लाख का कड़ा

जागरण संवाददाता रुद्रपुर ग्राहक बनकर आए तीन लोगों ने दीपावली की भीड़ का लाभ उठा ज्वेलर्स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 11:12 PM (IST)
भल्ला ज्वेलर्स से उड़ाया डेढ़ लाख का कड़ा
भल्ला ज्वेलर्स से उड़ाया डेढ़ लाख का कड़ा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ग्राहक बनकर आए तीन लोगों ने दीपावली की भीड़ का लाभ उठा ज्वेलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये की कीमत का सोने का कड़ा साफ कर दिया। स्टाक के मिलान में कड़ा कम होने पर व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो मामला पकड़ में आया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

महानगर स्थित भल्ला ज्वेलर्स की दुकान में दीपावली के मौके पर भारी संख्या में लोग जेवर खरीदने आए थे। इसी दरमियान 25 अक्टूबर को दो महिलाएं व एक पुरुष भी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे। उन्होंने वहां पर सबको उलझाए रखा और सोने के जेवर देखते गए। इसी दौरान उन्होंने 38 ग्राम वजन का सोने का कड़ा साफ कर दिया, जिसकी कीमत डेढ़ लाख के करीब बताई जा रही है। दीपावली के त्योहार के बाद जब दुकान खुली तो स्टाक के मिलान में एक कड़ा होने पर दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में दो महिलाएं और उनके साथ आया पुरुष कड़ा उड़ाते हुए नजर आ रहा है। व्यापारी ने एसएसपी से मुलाकात कर उनके साथ हुई घटना की जानकारी दे सीसीटीवी फुटेज दिखाई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस फुटेज में आए लोगों को चिह्नित करने के प्रयास में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी