Baba Tarsem Singh Murder: शूटर की तलाश में हरियाणा और दिल्ली पहुंची पुलिस, एक षड़यंत्रकारी गिरफ्तार

Baba Tarsem Singh Murder 28 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी। फुटेज की मदद से हत्यारोपित की पहचान सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई थी। हत्या में फरार चल रहे शूटर समेत तीन षड़यंत्रकारियों की तलाश में पुलिस अब हरियाणा और दिल्ली में डेरा डाला है।

By virendra bhandari Edited By: Nirmala Bohra Publish:Sat, 13 Apr 2024 01:23 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2024 01:23 PM (IST)
Baba Tarsem Singh Murder: शूटर की तलाश में हरियाणा और दिल्ली पहुंची पुलिस, एक षड़यंत्रकारी गिरफ्तार
Baba Tarsem Singh Murder: बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर फरार शूटर समेत तीन की तलाश में पुलिस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Baba Tarsem Singh Murder: नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या में फरार चल रहे शूटर समेत तीन षड़यंत्रकारियों की तलाश में पुलिस अब हरियाणा और दिल्ली में डेरा डाला है। शाम को पुलिस को सफलता मिली। लखीमपुर खिरी से षड़यंत्रकारी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा गई टीम भी दूसरे षड़यंत्रकारी सुल्‍तान सिंह के करीब पहुंच चुकी है। 

28 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी। फुटेज की मदद से हत्यारोपित की पहचान सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई थी। मामले में पुलिस ने हत्या के षड़यंत्र और शूटरों को रायफल उपलब्ध कराने वाले 7 लोग दिलबाग सिंह, अमनदीप सिंह उर्फ काला, हरमिंदर उर्फ पिंदी, बलकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

साथ ही शूटरों को बाजपुर में रायफल उपलब्ध कराने वाले परगट सिंह, जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिंटू के साथ ही सुल्तान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही एक शूटर अमरजीत सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। जबकि अमरजीत सिंह के साथ हत्या में शामिल एक लाख का इनामी शूटर सर्वजीत सिंह के साथ ही हत्या के षड़यंत्र में शामिल सुल्तान सिंह व सतनाम सिंह अभी भी फरार चल रहे थे।

उनकी पुलिस उत्तर प्रदेश और पंजाब में तलाश कर रही थी, वहां कोई सुराग न मिलने पर अब पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए दिल्ली और हरियाणा पहुंच गई थी। जहां आरोपितों के नाते रिश्तेदारों के साथ ही जान पहचान वालों का पता लगाकर उन तक पहुंचने का प्रयास किया गया। 

chat bot
आपका साथी